See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-11 04:01:17

फरीदाबाद निगम ने चेताया, पशु पालक सीवरेज लाइन में न डाले गाेबर

निगम के चीफ इंजीनियर बीके कर्दम ने जन समस्याएं सुनी।

फरीदाबाद । फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा निर्देशों पर निगम मुख्यालय के सभागार में चल रहे समाधान शिविर में शुक्रवार निगम के चीफ इंजीनियर बीके कर्दम ने जन समस्याएं सुनी। नगर निगम के चीफ इंजीनियर बीके कर्दम ने समाधान शिविर में डबुआ कालोनी से आई शिकायत पर पशु पालन करने वाले लोगों को कहा कि अपने पशुओं के गोबर को सीवरेज लाइन में न डालें, गोबर से सीवर जाम हो जाती है जिससे अन्य निवासियों को परेशानी आती है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में कुछ शिकायत प्रॉपर्टी आईडी, सीवर,पानी और सफाई और कालोनियों में चल रही वर्कशॉप के ध्वनि प्रदूषण से संबंधित थी। जिनका समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है। जिनका समाधान जल्द कराया जाएगा। कुछ शिकायतें नगर निगम से संबंधित नहीं थी लेकिन उन्हें भी संबंधित विभागों को भेजा गया है। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान होने पर शिकायतकर्ताओं को उसकी जानकारी दी जाती है। चीफ इंजीनियर बीके कर्दम ने कहा कि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए, इसी दिशा में नगर निगम कार्य कर रहा है ताकि समाधान शिविर का उद्देश्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगों को पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर निगम के एसई ओमवीर सिंह, एक्सईन नितिन कादियान,एक्सईन पदम भूषण और जड़टीओ सुमन रतरा, एफएमडीए से संबंधित अलग अलग विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।