See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-11 03:52:32

फरीदाबाद : आयुष हत्या मामले में फरार तीन आरोपियों को दबोचा

आयुष हत्या के मामले में अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

फरीदाबाद । आयुष हत्या के मामले में अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार काे बताया कि सत्यनारायण निवासी संजय कालोनी, सेक्टर -23 की शिकायत पर उसके बेटे आयुष (18) की हत्या करने के मामले में थाना मुजेसर में अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने आशीष (24), अतुल (19) और परशुराम (21) को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आशीष गांव रामदाशपुर जिला जोनपुर उत्तर प्रदेश, अतुल वासी गांव कुछमुचपुरा जिला जोनपुर उत्तर प्रदेश, परशुराम जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तथा वर्तमान में सुरुरपुर एरिया में रह रहे है। तीनों आरोपियों को अपराध शाखा टीम ने दशहरा ग्राउंड बल्लबगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने बताया कि वह सरुरपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक कम्पनी में नौकरी करते है वही पर वहीं उनके साथी पंकज व जीलाजीत भी नौकरी करते थे। संजय कॉलोनी वासी वरुण भी इसी कंपनी में नौकरी करता है। छह जनवरी को दिन के समय कंपनी में उनकी वरुण के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसपर उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वरुण को सबक सिखाने का प्लान बनाया और कंपनी की छुट्टी के बाद अपने साथियों के साथ रास्ते में खडे हो गए। आरोपियों ने उनके साथ झगडा किया और झगडे में आयुश को चोट लग गई, जिससे आयुश घायल हो गया था। जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। तीनों आरोपियो को मामले में पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।