See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-22 11:53:11

हापुड़ बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

जनपद हापुड़ की बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ समारोह संपन्न हुआ।

हापुड़। गुरुवार को जनपद हापुड़ की बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ समारोह संपन्न हुआ। जिसमें कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय कंसल एवं सचिव वीरेंद्र सैनी व उनकी संपूर्ण कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला जज मलखान सिंह व विशिष्ट अतिथि जयनारायण पांडे सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि व जिला जज ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी वकीलों को कम से कम हड़ताल करने व सभी को साथ लेकर चलने की अपील की। विशिष्ट अतिथि जयनारायण पांडे ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए हापुड़ बार एसोसिएशन को एक लाख रुपये की धनराशि व कानूनी किताबें जल्द से जल्द भेजने का वादा किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कंसल ने कहा कि उनके कार्यकाल में अधिवक्ता हित की सर्वोपरि होगा अधिवक्ताओं के सम्मान से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। व सचिव वीरेंद्र सैनी ने कहा कि मेरा सबसे बड़ा धर्म अधिवक्ता सेवा ही है और हमेशा रहेगा, जब तक मैं जिंदा हूं तब तक अधिवक्ताओं की आवाज उठाते रहेंगे वह तन मन धन से हमेशा उसके साथ खड़ा रहूंगा। शपथ ग्रहण में एडीजे विपिन कुमार,ज्ञानेंद्र यादव, उमाकांत जिंदल, हनी गोपाल,रीमा बंसल,वीरेश चंद्रा,सीजेएम डॉक्टर ब्रह्मपाल सिंह सिविल जज रविंद्र कुमार,सोनाली रत्ना व न्यायिक अधिकारी एएसपी विनीत भटनागर,सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा,इंस्पेक्टर मुनीश प्रताप सिंह, एसडीएम अंकित कुमार वर्मा अधिवक्ता सुनील अग्रवाल,ठाकुर गजेंद्र सिंह चौहान, सुशील शर्मा, दिनेश त्यागी, अनिल सिसोदिया, भोपाल सिसोदिया, देवेंद्र सक्सेना, अशोक जैन, अतुल अग्रवाल, नवाजिश, शादाब, खालिद, जमील, सुभाष चंद्र त्यागी, पूर्व अध्यक्ष रामनिवास सिंह, पूर्व सचिव विकास त्यागी, पवन सैनी, अजय गुप्ता, सचिन गुप्ता,अजय सैनी आदि अधिकतारण मौजूद रहे।