See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-11 02:43:31

अवैध शराब को कराया गया नष्ट

लगभग 1024 लीटर (कीमत करीब- 04 लाख 20 हजार रुपये) अवैध शराब (देशी व अंग्रेजी) को नष्ट कराया गया ।

बुलन्दशहर।  माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना अगौता पुलिस द्वारा वर्ष 2023 व 2024 के निर्णयशुदा 88 मुकदमों से सम्बन्धित लगभग 1024 लीटर (कीमत करीब- 04 लाख 20 हजार रुपये) अवैध शराब (देशी व अंग्रेजी) को नष्ट कराया गया । इस दौरान कार्यवाहक क्षेत्राधिकारी नगर श्री युवराज सिंह, अभियोन अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा, आबकारी निरीक्षक श्री संजय कुमार गुप्ता,  थाना प्रभारी अगौता श्री सोमनाथ राय व उ0नि0 पप्पू मलिक (एच एम0 अगौता) ,लिपिक कार्यालय श्रीमान अपर मुख्य न्यायाधीश (सी0डि0) के प्रियांशु व रवि खोकर व संबंधित कर्मचारीगण मौजूद रहे।