See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-11 02:37:31

अधिकांश सभासदों ने मण्डल अध्यक्ष का किया स्वागत

सभासदों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष विकास गर्ग, के गले में पट्टा पहनाया

शिकारपुर : नगर के अधिकांश सभासदों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष विकास गर्ग, के गले में पट्टा पहनाकर और तस्वीर देकर स्वागत किया सभासदों, ने स्वागत करते हुए कहा कि दोगुनी ताकत से पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे मण्डल अध्यक्ष विकास गर्ग, का कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे से स्वागत किया मण्डल अध्यक्ष विकास गर्ग, ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे और भाजपा की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे इस मौके पर सभासद गौतम सूर्यवंशी, वीरेन्द्र कुमार गर्ग, राजेन्द्र लोधी, रंजीत सैनी, टीकम सूर्यवंशी, योगेन्द्र माहौर, मोहनलाल सैनी, भोला, राकेश, लेखपाल सचिन गर्ग, आदि लोग मौजूद रहे  ।