See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-11 02:10:44

इंडसफ़ूड एक्सपो-2025 में कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग द्वारा स्थापित यू0पी0 पवेलियन का उदघाटन किया।

एक्सपो कंपनियों को वैश्विक खरीदारों से जुड़ने, नए बाजारों की खोज करने और अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए यह एक अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान कर रहा है।

बुलंदशहर जनपद बुलंदशहर के कृषक उत्पादक संगठन पी.एस.जे.जी. एफ.पी.ओ.एवं दौलत राइस लिमिटेड निर्यातक के मध्य हुआ इंडस फूड एक्सपो ग्रेटर नोएडा में एम. ओ. यू. कार्यक्रम जनपद के बासमती धान की   मिडिल ईस्ट के देशों में होगी धाक इंडसफ़ूड एक्सपो-2025 ग्रेटर नोएडा में यूपी के एफपीओ के उत्पादों का निर्यात हेतु हुआ अनुबंध प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित तीन दिवसीय (8 से 10 जनवरी तक) इंडसफ़ूड एक्सपो-2025 में कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग द्वारा स्थापित यू0पी0 पवेलियन का उदघाटन किया। उन्होंने बताया कि यह एक्सपो कंपनियों को वैश्विक खरीदारों से जुड़ने, नए बाजारों की खोज करने और अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए यह एक अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में जनपद के जनपदीय कृषि विपणन निरीक्षक श्री मोहित यादव ने बताया के दिनांक  10/01/2025 को कैप्टन विकास गुप्ता, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) की गरिमामय उपस्थिति में " उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र प्रकाश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री कुलदीप मीणा के दिशा निर्देशों में निर्मित जनपद बुलंदशहर के धान क्लस्टर "पी एस जे जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, बुलंदशहर" एवं दौलत राइस एवं एग्रो प्रोड्यूसर LLP संभल " के मध्य धान खरीद हेतु एम0ओ0यू0 (अनुबंध) करार कराया गया । जिससे जनपद के बासमती कृषकों का उत्साह बढ़ेगा, इसी को देखकर अन्य कृषक उत्पादक संगठन भी कृषि निर्यात के कार्य में आगे बढ़ना चाहेंगे। इस क्रम में श्री यादव ने बताया कि गठित बासमती धान क्लस्टर से 30 प्रतिशत निर्यात होने पर दस लाख रुपए के प्रोत्साहन का प्राविधान किया गया है । साथ ही निर्यात परिवहन पर 20 लाख रुपए के प्रोत्साहन का प्राविधान है । कार्यक्रम के दौरान श्री सुग्रीव शुक्ला, उप निदेशक कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार, लखनऊ उत्तर प्रदेश, श्री राहुल यादव, मंडलीय कृषि विपणन अधिकारी, मेरठ, श्री मोहित यादव जनपदीय कृषि विपणन निरीक्षक, प्रदेश कृषक उत्पादक संगठन, निर्यातक आदि उपस्थित रहे।