See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-11 01:59:45

निलंबन की कार्रवाई पर पुन विचार कर शिक्षिकाओं ने पूर्व प्रधान पर गलत शिकायत करने का लगाया आरोप

जिला मुख्यालय पहुंची और ज्ञापन सौंपकर पूर्व प्रधान पर गलत शिकायत कर फंसाने का आरोप लगाया

हापुड़। अमीपुर नंगौला स्थित प्राथमिक विद्यालय का मामला सामने आने पर शिक्षिकाएं बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंची और ज्ञापन सौंपकर पूर्व प्रधान पर गलत शिकायत कर फंसाने का आरोप लगाया। इस मामले में  हापुड़ एसपी के नाम मांग पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि सुरेंद्र त्यागी व अभिषेक त्यागी निवासी ग्राम हमीरपुर नगोला हापुड़ द्वारा सरकारी विद्यालय में अनधिकृत प्रवेश कर प्रार्थीगणो के बिना अनुमति के वीडियो बनाना और उसे गलत तरीके से मिक्स कर मानहानि करना व झूठे आरोप लगाकर बदनाम करना,रंगदारी मांगना के साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित कर विद्यालय आते-जाते समय जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर सरकारी कार्य और दायित्व में अवरोध के साथ बाधा उत्पन्न करने के साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी में डीएम द्वारा निलंबन की कार्रवाई पर पुन विचार करने की मांग उठाते हुए शिक्षिका पवन कुमारी व आरती कुमारी ने आरोप लगाया कि नंगौला निवासी पूर्व प्रधान काफी समय से उन्हें परेशान करता आ रहा है और बिन वजह विद्यालय में आकर वीडियो बनाते हैं व हर महीने पांच हजार रुपये की वसूली का भी दबाव बनाते हैं। उनकी मांगों को नहीं मानने पर पूर्व प्रधान बार बार आईजीआरएस व कार्यालयों में झूठी शिकायत करते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस वीडियो क्लिप की शिकायत की गई है उसे भी एडिट किया गया है। विभागीय जांच को प्रभावित किया गया है। शिक्षिकाओं ने मामले की जांच कर, पूर्व प्रधान पर  डीएम व एसपी से कार्रवाई की मांग उठाई है।