See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-11 01:58:10

ई-रिक्शा में भार व छत पर सवारी बिठाकर ले जाने पर वीडियो वायरल पर चालान के साथ सीज हुई ई रिक्शा

यातायात पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त ई-रिक्शा को सीज कर कुल 3 हजार रुपये का चालान किया गया है

हापुड़ । ई-रिक्शा चालक द्वारा ई-रिक्शा पर क्षमता से अधिक भार ले जाने तथा ई-रिक्शा की छत पर सवारी बिठाकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसका यातायात पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त ई-रिक्शा को सीज कर कुल 3 हजार रुपये का चालान किया गया है और हापुड़ पुलिस जनपद वासियों से अपील  कि है ऐसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो। आपको बता दें गुरुवार की सुबह सुबह हापुड़ में ई-रिक्शा चालक द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ते हुए यातायात पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए हापुड़ के नवीन सब्जी मंडी से लेकर पक्का बाग,अतरपुरा व तहसील चौराहे से बुलंदशहर रोड को जाती हुई ई-रिक्शा में भार ले जाने के साथ छत पर सवारी को बैठाकर ले जातें हुए एच ई-4175 नंबर की ई रिक्शा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी वीडियो वायरल का यातायात नियमों को उल्लंघन का संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा उमेश कुमार नई मंडी अंबेडकर निवासी ई रिक्शा को सीज करते हुए 3 हजार रुपए का चलन किया गया है। बताते चलें हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञान्जय सिंह द्वारा यातायात पुलिस के लिए सख्त आदेश होने के बावजूद पूर्व में पुलिस क्षेत्रधिकारी यातायात स्तुति सिंह ने प्रभारी निरीक्षक यातायात उपदेश कुमार के साथ पुलिस  अभियान चला करके ई रिक्शा वालों को सख्त आदेश दिए थे कि ई रिक्शा में कोई भी समान नहीं ले जाया जाएगा सिर्फ ई रिक्शा में सवारी ही बैठाई जाएगी उसके बावजूद ई रिक्शा वाले सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लेकिन किसी भी अधिकारी का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है नई मंडी से ई-रिक्शा में माल लाथ कर ले जाया जा रही ई-रिक्शा की छत पर सवारी बैठा रखी है शहर में कई चोपलौ को पार करके तहसील चौपला से बुलंदशहर रोड की तरफ जा रही ई-रिक्शा यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रही है लेकिन यातायात के अधिकारीयों ने किसी भी चौपले पर इस ई-रिक्शा को नहीं रोका था