See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-11 01:50:29

जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गईं

बैठक में उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत कुल 187 फाईलों का अनुमोदन प्रदान किया गया।

हापुड़।  जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गईं और बैठक में उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत  कुल 187 फाईलों  का अनुमोदन प्रदान किया गया। शासन की अति महत्वपूर्ण योजना उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत जिसके माता–पिता किसी एक की मृत्यु अथवा दोनों की मृत्यु 1 मार्च 2020 से अब तक किसी भी कारण से हुई हो, उक्त योजनान्तर्गत रूपया 25 सौ रुपए प्रतिमाह बालक,बालिका की आयु 23 वर्ष पूर्ण होनें या स्नातक शिक्षा अथवा मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थान से डिप्लोमा प्राप्त करनें में जो भी पहले हो देनें का प्रावधान है, उक्त योजनान्तर्गत कार्यक्रम में अंकित वर्मा उपजिलाधिकारी हापुड़, लवी त्रिपाठी उपजिलाधिकारी धौलाना, इला प्रकाश (डिप्टी कलेक्टर) जिला कार्यक्रम अधिकारी,  स्मिता सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी धौलाना, समरपाल सहायक विकास अधिकारी हापुड़, अविनाश सहायक विकास अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर/सिम्भावली, जिला प्रोबेशन कार्यालय से पंकज यादव कनिष्ठ सहायक, मनीष द्विवेदी संरक्षण अधिकारी, रविन्द्र कुमार विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, हैदर अली, रिंकू सिंह आदि अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।