See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-11 01:47:30

मरीज बनकर आए एक चोर ने बड़े ही शातिर अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

डॉ. राजेश वर्मा के यहां मरीज बनकर आए एक चोर ने बड़े ही शातिर अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

गुलावठी  सिकंदराबाद स्टैंड स्थित डॉ राजेश वर्मा के क्लीनिक है । डॉ. राजेश वर्मा के यहां मरीज बनकर आए एक चोर ने बड़े ही शातिर अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। डॉ. वर्मा के रूट कैनाल सेंटर क्लीनिक का केबिन बंद था तो चोर केबिन कूदकर घुस गया और गल्ला तोड़कर करीब छह हजार की नकदी चोरी कर ले गया। चोर ने गल्ला तोड़ने से पहले गल्ले पर नंबर भी डाले। चोर पहले डॉक्टर के क्लीनिक पर आकर दांतों के इलाज का खर्चा पूछकर गया और सारी लोकेशन अपने दिमाग में फीड कर दोबारा आया और डॉ. के रूट कैनाल सेंटर में चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।