See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-22 11:43:41

जिला अस्पताल के ईएमओ०कक्ष में छलक रहे जाम, वीडियो वायरल

कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध होने के बाद से जिला अस्पताल में लगातार लापरवाही बढ़ती जा रही है।

बुलंदशहर। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध होने के बाद से जिला अस्पताल में लगातार लापरवाही बढ़ती जा रही है। इमरजेंसी परिसर में ईएमओ० कक्ष का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ईएमओ०,फार्मासिस्ट व एक अन्य स्टाफ के पास शराब का ग्लास रखा हुआ नजर आ रहा है। नोडल अधिकारी ने मामले की जांच कराने की बात कही है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी परिसर में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ) के लिए कक्ष बने हुए हैं। इमरजेंसी पर ड्यूटी देने वाले चिकित्सक और स्टाफ इन कमरों में आराम करते हैं। बुधवार को इमरजेंसी परिसर में बने ईएमओ० कक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। 20 सेकेंड के वायरल हो रहे वीडियो में सोफे पर चिकित्सक और शराब से भरा एक ग्लास रखा हुआ नजर आ रहा है। वहीं बेड पर फार्मासिस्ट व एक अन्य व्यक्ति आराम करते नजर आ रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि इमरजेंसी समेत अन्य कक्षों में अक्सर शराब पार्टी चलती रहती है। कई बार इस मामले को लेकर शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन उच्च अफसरों द्वारा मामले को दबा दिया जाता है। वहीं मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ० विनय कुमार सिंह का कहना है कि ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन अनुचित है। वायरल वीडियो देखकर जांच कराई जाएगी। वहीं नोडल अधिकारी डॉ०रोहित वार्ष्णेय का कहना है कि वीडियो अभी संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराकर रिपोर्ट काॅलेज प्रधानाचार्य को सौंपी जाएगी।