See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-15 17:20:00

दिवंगतों की आत्म शांति के लिए दीपदान हेतु उमड़े लोग

तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के गंगा तट पर लोगों का रैला उमड़ पड़ा

गढ़मुक्तेश्वर - (हापुड़, अमित कुमार) गत एक वर्ष में दिवंगत हुए लोगों की आत्म शांति के लिए दीपदान हेतु गुरुवार को पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के गंगा तट पर लोगों का रैला उमड़ पड़ा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा आदि स्थानों से लाखों लोग गुरुवार को गढ़मुक्तेश्वर, बृजघाट, पूठ में गंगा किनारे पहुंचे। मान्यता है कि कार्तिक मास में बैकुंठ चतुर्दशी को गंगा में दीपदान करने से दिवंगत आत्मा को शांति मिलती है। गुरुवार को दिन ढलते ही लोगों ने गंगा स्नान किया और दीपक व पूजन सामग्री को गंगा में प्रवाहित कर श्री हरि से प्रार्थान की कि वह परिवार की दिवंगत आत्मा को बैकुंठ धाम में स्थान दें और उनकी आत्म शांति प्रदान करें। लोगों ने गरीबों को भोजन कराया और दक्षिणा दी। गंगा में प्रवाहित लाखों जलते हुए दीपक ऐसा दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे कि मानों आज श्री हरि इस धरा पर उतर आए हो।भाजपा सांसद ने श्रध्दालुओं पर की हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा संसदीय क्षेत्र अमरोहा- गढ़मुक्तेश्वर से भाजपा सांसद कुवंर तवंर सिंह ने गुरुवार को अमरोहा के तिगरी धाम व गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गंगा तट पर लगे ऐतिहासिक गंगा मेले में आए लाखों श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की, साथ ही मां गंगा को प्रणाम करते हुए हाथ जोड़कर सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। गंगा तट पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा देखकर श्रध्दालुओ का मन प्रफुल्लित हो उठा और गंगा तट गंगा मैय्या की जय के उद्घोष से गूंज उठा।