See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-10 12:34:35

घने कोहरे के चलते NH-9 पर हादसा, कई वाहन आपस में भिड़े

इस हादसे में एक महिला समेत दो लोग घायल

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के NH-9 पर काली नदी पुल के पास शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के चलते आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए। इस दौरान चीख-पुकार मच गई, इस हादसे में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।



हादसे के कारण NH-9 पर यातायात प्रभावित हो गया, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही एक ईको कार की अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई, जहां ईको कार सवार गांव बदरखा के इमरान और हिना घायल हो गए। वहीं इस हादसे में घने कोहरे के चलते एक के बाद एक कर पांच वाहन भी आपस में भीड़ गए। गनीमत रही कि इन सभी वाहनों में सवार कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ, मगर वाहन इस दौरान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वाहनों की भिड़ंत की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को पुलिस टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करा दिया गया था। इस डोरसन दो लोग घायल हुए हैं, इसके अलावा अन्य वाहनों में सवार किसी भी व्यक्ति के चोट नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।