See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-10 08:53:39

एसटीपी मिर्जापुर का निगम कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण

निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास ने मिर्जापुर एसटीपी प्लांट व्यवस्थाओं का अचानक पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया

फरीदाबाद । निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास ने मिर्जापुर एसटीपी प्लांट व्यवस्थाओं का गुरुवार अचानक पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया । उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि एसटीपी प्लांट की मशीनरी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। समय समय पर अधिकारी एसटीपी प्लांट का निरीक्षण करते रहे। निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अमृत प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए इस मिर्जापुर प्लांट की लैब का भी बारीकी से निरीक्षण किया। यहां व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई एसटीपी प्लांट की साफ सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त पाई गई। बता दे कि इस एसटीपी प्लांट में ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ एरिया का लगभग 80 एमएलडी सीवर का गंदा पानी पहुंचता है जिसे ट्रीट किया जाता है और उसके बाद सिंचाई विभाग के रजवाहे में भेजा जाता है। यह ट्रीट होने के बाद पानी सिंचाई के भी उपयुक्त होता है। इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल, एक्सईन पदम भूषण,अनिल मेहता भी मौजूद रहे।