See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-22 11:42:44

नमकीन फैक्ट्री खुर्जा में सेल्समैन की मौत, दिल्ली का रहने वाला था युवक

एक नमकीन फैक्ट्री में बृहस्पतिवार को एक 54 वर्षीय सेल्समैन की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक मौत हो गई

बुलंदशहर। खुर्जा नगर क्षेत्र में स्थित एक नमकीन फैक्ट्री में बृहस्पतिवार को एक 54 वर्षीय सेल्समैन की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक मौत हो गई जिससे आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक व्यक्ति को दिल्ली का निवासी बताया जा रहा है। अचानक हुई घटना से नमकीन फैक्ट्री के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची खुर्जा पुलिस ने मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आ जाने पर सही मौत के कारणों की जानकारी हो पाएगी वहीं फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए थे। वहीं मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही चल पाएगा।