See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-10 08:18:03

सड़क सुरक्षा महा को लेकर विद्यालय में आयोजित यातायात नियमों की दिलाई शपथ अभियान के माध्यम से बच्चों को किया जागरूक

लगभग 3000 छात्रों ने शपथ ग्रहण की और बच्चों को यातायात दिया मौका पालन करने के लिए प्रेरित किया।

 हापुड़ उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में सड़क सुरक्षा महा के अंतर्गत एक इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा को लेकर विद्यालय में प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 3000 छात्रों ने शपथ ग्रहण की और बच्चों को यातायात दिया मौका पालन करने के लिए प्रेरित किया। एडिशनल एसपी सिओ नगर व एआरटीओ सहित टी स ई ओंकार सिंह सहरावत की मौजूदगी में स्कूल में कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है। छात्र-छात्राओं को ओंकार सिंह सहरावत ने बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया और वही टीआई ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के अंतर्गत नियम से वाहन चलाने की शपथ दिलाई। इस दौरान एआरटीओ रमेश चंद्र चौबे ने बताया कि हर बार सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एक अभियान चलाया जाता है जिसके अंतर्गत इस बार भी जनवरी माह में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें तमाम स्कूल कॉलेज में जाकर ओंकार सिंह सहरावत द्वारा युवाओं को जागरूक किया जा रहा है कि वो नियम से वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें। वहीं इस दौरान उन्होंने बताया कि कोहरे में अक्सर हादसे होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है जिसको लेकर सभी वाहन चालक नियमित स्पीड से ही वाहन को चलाएं और शराब पीकर या रॉन्ग साइड वाहन न चलाएं।