See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-10 08:12:46

दर्जनों गाड़ियों के काफिले से सैकड़ो समर्थकों किसानों के साथ विधायक तहसील पहुंचे

राष्ट्रवादी किसान कामगार मंच के राष्ट्रीय सचिव जबर सिंह भी किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम व बिजली विभाग के एक्शन को कराया अवगत

बुलन्दशहर : शिकारपुर तहसील में दर्जनों गाड़ियों के काफिले से सैकड़ो समर्थकों किसानों के साथ विधायक अनिल शर्मा तहसील पहुंचे जनता की आवाज लेकर विधायक के साथ राष्ट्रवादी किसान कामगार मंच के राष्ट्रीय सचिव जबर सिंह भी किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम व बिजली विभाग के एक्शन को कराया अवगत विधायक ने एसडीएम से कहा है कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर जल्द समाधान कराया जाए विधायक अनिल शर्मा जनता की आवाज बनकर अधिकारियों से करेंगे हर समय वार्ता एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि किसानों की समस्याओं को सुनकर जल्द करा जाएगा हल किसानों ने कहा है कि शिकारपुर तहसील में भ्रष्टाचार पनप रहा है उधर किसानों ने कहा तहसील में कदम कदम पर प्राइवेट लोग काम कराने के नाम पर करते है अवैध वसूली लगानी होगी रोक  ।