See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-10 08:03:39

पेड़ों काटने वालों पर नई मंडी पुलिस चौकी के मेहरबान होने का लगा आरोप

नई मंडी पुलिस चौकी पर आरोप लगा है कि चौकी पुलिस अवैध वृक्ष कटान वालों पर खास मेहरबान है

गुलावठी ! नई मंडी पुलिस चौकी पर आरोप लगा है कि चौकी पुलिस अवैध वृक्ष कटान वालों पर खास मेहरबान है आरोप  में कहा गया है  कि 18 अगस्त 2024 को गुलावठी नई मंडी चौकी को सौंपे गए हरे पेड़ और आरोपी के खिलाफ पुलिस ने तब ही कार्रवाई क्यों नहीं की थी ये सवाल इस मामले में मुंह फाड़े खड़ा है। चर्चा तो ये भी है कि आरोपी को  पुलिस ने सांठ-गाठ कर छोड़ दिया ? या फिर उसे किसी अज्ञात केस में जेल भेज दिया है? नई मंडी पुलिस की इस कार्यप्रणाली को देखकर ऐंचाना  निवासी जुबैर ने एसएसपी के यहां रिपोर्ट दर्ज कराने के  साथ ही सीएम पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई। एसएसपी द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद पुलिस इस केस की जांच में जुटी है जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएंगे।