See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-10 08:02:30

विद्युत मुखबिरी को लेकर हुए हमले में एक महिला सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

किसी भी हाल में कस्बे की अमन शांति को भंग नहीं होने दिया जाएगा दोषियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गुलावठी ! मोहल्ला फ़ज़रुल्ला में कल विद्युत  मुखबिरी के शक में एक दुकानदार द्वारा दूसरे दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित दुकानदार विजेंद्र सिंह पुत्र जबर सिंह निवासी मेहरबानपुरा की तहरीर पर भोला, संजू ,सबल तथा माया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 3 (5), 333, 352, 115 (2), 118 (1) , 131 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई कर दी है! घायलों की हालत गंभीर देखते हुए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया था!  कोतवाली  प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है! चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है किसी भी हाल में कस्बे की अमन शांति को भंग नहीं होने दिया जाएगा दोषियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी।