See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-09 09:40:39

2000 से अधिक मजदूरों को गर्म कपड़े वितरित किए

अब तक लगभग 2000 से अधिक मजदूरों को गर्म कपड़े वितरित किए जा चुके है

नई दिल्ली । पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने आज शिवपुरी लेबर चौक पर ठंड से बचाव के लिए 600 से ज्यादा मजदूरों को गर्म जुराबों, गर्म टोपियों, शूज एवं जैकेटों का वितरण किया इससे पहले गांधी नगर, कृष्णा नगर एवं चंदू पार्क लेबर चौक पर वस्त्रों का वितरण किया जा चुका है अब तक लगभग 2000 से अधिक मजदूरों को गर्म कपड़े वितरित किए जा चुके है। आज शिव पुरी चौक पर स्थानीय निगम पार्षद राजू सचदेवा ने गर्म वस्त्रों के वितरण में किया जहां उनका शॉल पहनाकर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने अभिनंदन किया। कार्यक्रम में समाजसेवी निर्मल कुमार, दिनकर शर्मा एवं कुश बिंद्रा ने आर्थिक सहयोग देकर सफल बनाया एवं अनारकली मंडल उपाध्यक्ष प्रवेश सिंघल, महिला मोर्चा शाहदरा जिला मंत्री कंचन शर्मा, महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने वितरण में सहयोग किया। श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा हम सभी जिन्हें ईश्वर ने आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है सभी संकल्प ले कि जो भी जरूरतबंद लोग है जिन्हें ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े चाहिए हम उनकी मदद करेंगे, ऐसे ही हमारे मजदूर भाई सभी के लिए कोठी बंगलो का निर्माण कर उन्हें धूप, बारिश एवं ठंड से बचाते है लेकिन दुर्भाग्य की बात है इनके पास अपने आप को ठंड से बचाव हेतु मकान तो बहुत दूर की बात गर्म कपड़े जुराबें, गर्म टोपियों, स्वेटर एवं जूते तक नहीं खरीद पाते क्योंकि इन्हें दिहाड़ी भी बहुत कम मिलती है जिससे परिवार का गुजारा भी बड़ी मुश्किल से हो पाता है ये भरी ठंड में काम की तलाश में लेबर चौक पर बैठते है हमारा नैतिक कर्तव्य बन जाता है कि हमें कोठी बंगले बनाकर देने वाले मजदूर भाइयों को हमेशा सहयोग करते रहें। पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची मानव सेवा है। हम पिछले 7 सालों से 1 जनवरी से 7 जनवरी तक सभी मजदूर, मिस्त्री, बढ़ई एवं पुताई करने वाले सभी भाइयों को ठंड से बचाव हेतु जुराबें, गर्म टोपियों, जूतों एवं जैकेटो का वितरण कर रहे है। निगम पार्षद राजू सचदेवा ने कहा हमारे पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल मजदूरों को गर्म कपड़े देकर उन्हें ठंड से बचाकर पुण्य का कार्य कर रहे है हम सभी को उनसे सीख लेकर ऐसे ही जनकल्याण के कार्य करते रहना चाहिए।