See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-22 11:36:11

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बेटियों के दहेज का सामान जलकर राख

गांव भंड़कऊ में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग से घर में रखा बेटियों के दहेज का सामान जलकर राख हो गया।

नरसेना । थाना क्षेत्र के गांव भंड़कऊ में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग से घर में रखा बेटियों के दहेज का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक करीब  लाखो का सामान पूरी तरह जल गया। क्षेत्र के गांव भंड़कऊ निवासी शरीफ कुरैशी पुत्र समुहा कुरैशी ने बताया कि उसकी दो बेटियों की शादी दो महीने बाद थी। शादी में दहेज देने के लिए कपड़े, फर्नीचर, आभूषण, नगदी आदि सामान खरीद कर घर के अंदर रखा था। बुधवार करीब नौ बजे बिजली के शार्ट सर्किट के कारण कमरे से तेज धुआं निकलना शुरू हुआ। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। परिजनो ने यह सब देख शोर मचाने लगे शोर शराबा की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बिजली सप्लाई काटकर पानी के द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कमरे में रखा घरेलू व दहेज का सारा सामान जलकर राख हो गया। परिजनों के अनुसार सामान के साथ सोने चांदी के आभूषण व ढाई लाख रुपये की नकदी भी जल गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और आला अधिकारी व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राफे खां मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। शॉर्ट सर्किट के कारण छत को पूरी तरह से क्षति पहुंची  शॉर्ट सर्किट के कारण छत की कड़ी व लकड़ी आग की चपेट में आ गए और छत को पूरी तरह से क्षति पहुंची है। इसके बाद ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी भरकर व समरसेबल चलकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दहेज का सभी सामान जल कर राख हो गया। बेटियों की दो महीना बाद शादी थी । एक लाख रुपये का उसकी शादी के लिए सामान खरीदा था। सब राख हो गया। वह पूरा परिवार मेहनत मजदूरी करते हैं। बड़ी मेहनत व एक बाइक बेचकर बेटियों की शादी के लिए पैसे इकट्ठे कर सामान खरीदा था।