See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-09 09:15:17

पूर्व निगम पार्षद हसीब उल हसन ने समर्थकों के साथ आआपा में की वापसी

आम आदमी पार्टी (आआपा) को छोड़कर गए हसीब उल हसन पार्टी में लौट आए।

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आआपा) को छोड़कर गए हसीब उल हसन बुधवार को पार्टी में लौट आए। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में पटका और टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि हसीब उल हसन और उनके साथियों के आने से गांधी नगर समेत आस पास की विधानसभाओं में भी आआपा को बहुत ताकत मिलेगी। ये लोग गांधीनगर से पार्टी के प्रत्याशी दीपू चौधरी को अपने क्षेत्र से भारी मतों से जिताने का काम करेंगे। संजय सिंह ने आगे कहा कि गांधी नगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपू चौधरी के प्रयासों से पूर्व निगम पार्षद हसीब उल हसन और उनके साथ सैकड़ों साथी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। इससे न सिर्फ गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र में बल्कि आस-पास की विधानसभाओं में भी आआपा को बहुत ताकत मिलेगी। मैं हसीब उल हसन के साथ आआपा में शामिल हो रहे डॉ. रईस हाजी मुस्तकीम, अछन प्रधान, नजाकत हुसैन समेत इनके तमाम साथियों का पार्टी में स्वागत करता हूं। मुझे विश्वास है कि आप सब आआपा से जुड़कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और दीपू चौधरी को अपने क्षेत्र से भारी मतों से जिताने का काम करेंगे। इस दौरान गांधी नगर से आआपा प्रत्याशी दीपू चौधरी ने कहा कि छोटा भाई नाराज होकर चला गया था और आज एक-डेढ़ साल बाद वापस आ गया है। छोटे भाई को रूठने का हक है तो मनाने और मानने का भी पूरा हक है। आज ये वापस आ गए हैं। मैं समझता हूं कि गांधी नगर विधानसभा का ग्राफ आज और 25 फीसद की मजबूती के साथ बढ़ा है। इसी जोश के साथ हम जीतेंगे। इस अवसर पर पूर्व निगम पार्षद हसीब उल हसन ने कहा कि आज पुनः घर वापसी पर वास्तव में बहुत खुशी हो रही है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि रूठा वहां जाता है, जहां सबसे ज्यादा प्यार होता है। शायद मैं इतना ज्यादा प्यार करता था कि मैं रूठा भी उनसे ही ज्यादा लेकिन मुझे खुशी हो रही है कि मैं अपने घर में वापस आ गया।