See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-09 07:50:18

गैंगस्टर अपराधी की 5 लाख 24 हजार रुपए की हापुड़ पुलिस ने संपत्ति की कर्क किया गया।

चल सम्पत्ति 2 मोटरसाइकिल व एक कार (वैन्यू) (जिनकी वर्तमान कीमत करीब 5 लाख 24 हजार रुपए रुपये) को कुर्क किया गया।

हापुड़ । थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत एक शातिर अपराधी द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी चल सम्पत्ति 2 मोटरसाइकिल व एक कार (वैन्यू) (जिनकी वर्तमान कीमत करीब 5 लाख 24 हजार रुपए रुपये) को कुर्क किया गया। तो वहीं थाना पिलखुवा प्रभारी निरीक्षक बताया कि जनपद में शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा थाना धौलाना के मु0अ0सं0 93/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त वसीम पुत्र समीम अली उर्फ शमीम अहमद निवासी 102 मोहल्ला कानून गोयना थाना हापुड़ नगर द्वारा अवैध रुप से चल सम्पत्ति अर्जित की थी जिसमू 2 मोटरसाइकिल व एक कार (वैन्यू) (वर्तमान कीमत करीब 5 लाख 24 हजार रुपये) को धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत  जिला मजिस्ट्रेट हापुड के आदेश के अनुपालन में कुर्क किया गया। वसीम शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु अवैध संसाधनों से धन अर्जित कर 2 मोटरसाइकल व एक कार (वैन्यू) खरीदी गई थी, जिनके जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है।