See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-08 23:14:20

जिला कमेटी छात्र सभा हापुड़ की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय बुलंदशहर रोड पर संपन्न हुई

राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार 2027 को चुनाव को लेकर हर जिले की वोटर लिस्ट आ चुकी है

हापुड़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा ई०विनीत कुशवाहा के आदेशानुसार बुधवार को जिला कमेटी छात्र सभा  हापुड़ की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय बुलंदशहर रोड पर संपन्न हुई और बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  छात्र सभा जिलाध्यक्ष रवींद्र यादव ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार 2027 को चुनाव को लेकर हर जिले की वोटर लिस्ट आ चुकी है हर कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर जाकर बूथ की जांच करें। जिनकी वोट काट दी गई है। उन पर कार्य करें। उन वोट को फिर से बनवाने का कार्य करे। 27 जनवरी से चलने  वाला  पीडीए प्रोग्राम का प्रचार-प्रसार गांव गांव जाकर समाजवादी छात्र सभा द्वारा किया जाएगा और जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव द्वार निशू यादव सिंभावली को छात्र सभा का जिला उपाध्यक्ष लवी तोमर निजामपुर को जिला सचिव के पद पर मनोनीत पत्र देते हुए समाजवादी छात्र द्वारा बनाया गया। मीटिंग में स्थित शालू जोहरी, रमन जाटव जिला महासचिव, छात्र सभा विनोद यादव ,जिला उपाध्यक्ष आसिफ चौधरी,प्रशांत जाटव, हिमांशु जाटव, आरिफ सिद्दकी,श्याम सुंदर भुर्जी, माधव शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।