See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-08 23:12:30

आबिद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सेशन 2 का आयोजन जेएमएस वर्ल्ड स्कूल ग्राउंड में किया गया

आबिद मेमोरियल सीजन 2. का पहला मैच आबिद रेड व आबिद ग्रीन के बीच खेला गया

हापुड़ । आबिद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सेशन 2 का आयोजन जेएमएस वर्ल्ड स्कूल ग्राउंड में किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि  जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह, विशिष्ट अतिथि अभिषेक त्यागी अध्यक्ष/ मजिस्ट्रेट सीडब्लूसी, इमरान इलाही राष्ट्रीय महासचिव जदयू, मो० दानिश कुरेशी चेयरमैन सोसायटी, आयुष सिंघल मैनेजिंग डायरेक्टर जेएमएस ग्रुप आदि ने संयुक्त रूप से किया। तो वहीं आबिद मेमोरियल सीजन 2. का पहला मैच आबिद रेड व आबिद ग्रीन के बीच खेला गया,आबिद रेड के कप्तान आसू ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग ली, आबिद ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गये। आबिद रेड के कप्तान आसू ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए बाद में 123 रन का चेज करते हुए आबिद रेड की तरफ से तैमूर ने 49 रन व सोहेल ने 28 रन बनाऐ। पांच विकेट के गिरने पर आबिद रेड  ने लक्ष्य हासिल कर लिया,अंत में जीशान ने 16 रन व विजेंद्र ने 12 रन बनाकर आबिद रैड टीम को जीत दिलाई। आबिद ग्रीन की तरफ से मो सलमान ने तीन विकेट लिए व एक  टैलेंटिड 11 साल के आरफ शमीम ने चार ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच कप्तान आसू को दिया गया, बेस्ट बैट्समैन तैमूर अली खान, बेस्ट बॉलर मो सलमान रहे, आबिद ग्रीन के कप्तान मोहसिन खान ने आबिद रेड के विजय होने पर आबिद रेड के कप्तान आशु को मुबारकबाद दी। कैप्टन आशु, शादाब, मोहसिन जानकारी देते बताएं कि 7 जनवरी से 31 जनवरी तक आबिद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 7 जनवरी से 13,  14, 16, 20,  21 व 31 जनवरी को क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन होगा। इस मौके पर  जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह, अभिषेक त्यागी अध्यक्ष/ मजिस्ट्रेट सीडब्लूसी, इमरान इलाही  राष्ट्रीय महासचिव जदयू, मो दानिश कुरेशी ब्रांड एंबेसडर नगर पालिका हापुड, आयुष सिंघल डायरेक्टर, कैप्टन आशु, तैमूर अली टीएफसी,हाजी साजिद, मो मोहसिन, एडवोकेट मो उमर, शादाब एडवोकेट,काशिफ खान, परवेज अली, आसिफ, नवनीत, सलीम,  बुल्टा,  मो इमरान, समीर, सलमान, राशिद,साजिद खान,एडएम सिरोही, अफजाल कुरैशी,जैद अंसारी, सैफ अली खान अदनान आदि उपस्थित रहे।