See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-08 23:08:53

श्री चंडी मंदिर के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित किया गया

श्री चंडी मंदिर के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के तत्वाधान में रेलवे रोड पर स्थित आर के प्लाजा में बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया

हापुड़ ।  पक्का बाग चंडी रोड पर स्थित श्री चंडी मंदिर के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के तत्वाधान में रेलवे रोड पर स्थित आर के प्लाजा में बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया और प्रेस वार्ता के दौरान श्री चंडी मंदिर समिति के प्रधान पद के प्रत्याशी संजय गुप्ता ने बताया कि माँ चण्डी महारानी के भक्तों और मन्दिर समिति के सदस्यों से सादर अनुरोध है कि श्री चण्डी मन्दिर सेवा ग्रुप के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनाकर माँ चण्डी महारानी की सेवा करने का अवसर प्रदान करें। मतदान  12 जनवरी 2025 दिन रविवार, प्रात: 9 बजे से 4 बजे तक मतदान स्थल : एस.एस.वी. इंटर कॉलेज, दिल्ली रोड, हापुड़ में संपन्न होंगे। हम प्रतिज्ञा पत्र द्वारा शपथ लेते हैं कि श्री चंडी मंदिर प्रबंधन समिति रजि० हापुड़ के सभी कार्य पूर्णतया पारदर्शी, प्रबंध समिति की स्वीकृति एवं विभिन्न कमेटियां बनाकर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ संपन्न कराए जाएंगे। श्री चंडी मंदिर में सभी पर्वो पर होने वाले आयोजन और अधिक भव्य एवं सुसज्जित तरीके से जिसमें अपव्यय ना हो का पूर्ण ध्यान रखकर सभी के सहयोग से कराए जाएंगे।,मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति की जाएगी व पर्याप्त मात्रा में और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवा कर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को अधिक सुधार किया जाएगा। जिसे पूर्ण पारदर्शिता बने रहे। मां चंडी महारानी के भवन में चांदी के होने वाले कार्य को समी भक्तों के सहयोग से अत्यंत भव्य तरीके से शीघ्र ही पूर्ण कराया जाएगा, एकादशा एवं पितरों के स्थान के अधूरे निर्माण को भव्य तरीके से शीघ्र अति शीघ्र पारदर्शी तरीके से पूर्ण कराया जाएगा, धर्मशाला के निर्माण में विभिन्न संस्थाओं के विवादों को आपसी सामंजस्य से शीघ्र समाधान कराकर पूर्ण कराया जाएगा।,धर्मशाला का निर्माण अनेक सामाजिक, धार्मिक कार्य को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा। एकादशा एवं धर्मशाला में पार्किंग की उचित व्यवस्था कर मंदिर आने-जाने के लिए एक अन्य मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। जिसका उपयोग बड़े आयोजनों पर सुगम आवागमन के लिए किया जाएगा, चंडी रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम करने के लिए प्रशासन के सहयोग से रोड प्लान तैयार कर सुव्यवस्थित किया जाएगा ,पुजारियों एवं कर्मचारियों के निवास की उचित व्यवस्था कराई जाएगी। मंदिर भवन व प्रांगण को आधुनिक रूप से सुसज्जित किया जाएगा। जिससे बड़े आयोजनों पर टेंपरेरी व्यवस्था की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही जहाँ आवश्यकता होगी फर्श के पत्थरों को आधुनिक रूप प्रदान किया जाएगा व सफाई व्यवस्था के लिए भी आधुनिक मशीनों की व्यवस्था की जाएगी। इसमें मंदिर का कार्य करने वाले विशेषज्ञ आर्किटेक्ट का सहयोग लिया जाएगा। मंदिर में दर्शन, पूजन, प्रसाद वितरण को अधिक सुगम बनाया जाएगा, प्रत्येक सप्ताह वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा कैंप एवं निशुल्क दवाई वितरण का कार्य किया जाएगा,प्रत्येक माह मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टर एवं अन्य हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें डेंटल, आई आदि कैंप का आयोजन होगा जिसमें निशुल्क दवाई वितरण मी कराया जाएगा,मां भगवती चंडी महारानी के नाम से मंदिर प्रबन्ध समिति के सान्निध्य में श्री चंडी कन्या विद्यालय की स्थापना की जाएगी जिसमें विशेष आर्थिक सहयोग प्रधान पद के प्रत्याशी संजय गुप्ता (टायर वालों) का रहेगा व अन्य दानप्रिय जनता से भी सहयोग लिया जाएगा, समिति के वरिष्ठ 18 सदस्यों की सदस्यता जो पूर्व में गलत तरीके से निरस्त कर दी गई थी उनकी सदस्यता प्राथमिकता के आधार पर बहाल की जाएगी, समिति के नियम अनुसार एवं पारदर्शी तरीके से नए आजीवन सदस्य बनाए जाएंगे। समिति के सभी वाद विवाद जो की विभिन्न न्यायालय में पेंडिंग है उन सभी का शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा, अन्य संभी संपत्तियों की उचित देखभाल व संरक्षण प्रदान किया जाएगा, आय व्यय का विवरण हर वित्तीय वर्ष में पूर्णतया पारदर्शिता के साथ सभी सदस्यों के समक्ष हो। श्री चण्डी मन्दिर सेवा ग्रुप प्रधान पद के प्रत्याशी संजय गुप्ता (टायर वाले),मंत्री पद के प्रत्याशी राजीव गर्ग दलियाने वाले (व्यापारी नेता),कोषाध्यक्ष पद के प्रत्यागी सुनील गर्ग,उपप्रधान पद के प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा (मन्नी),उपमंत्री पद के प्रत्याशी अंकुर कंसल (दाल मिल वाले),ऑडिटर पद के प्रत्याशी गौरव सर्राफ (बिटटल) सदस्य कार्यकारिणी पद के लिए  बैलेट न० 1 आदित्य गोयल दाल चावल वाले,5 से अंकुर जिन्दल (जिन्दल कसरे,बैलेट नं० 8 दीपांशु कानोडिया एडवोकेट डेरी वाले), 9 से देवेश शर्मा मा काही मैय्या पालकी गंदा समिति,बैलेट न० 11 दिनेश गर्ग चीनू (नगीले वाले) श्री जगन्नाथ सेवा समिति,13 से जयभगवान गौतम गौतम टासपोर्ट वाले,15 से करूण कसल (छोटू) पक्का बाग (गैस वाले),16 से मनीष गर्ग श्री जगन्नाथ सेवा समिति,17 से मोहित बंसल बैंक वाले जैल कैफ वाले,19 से नितिन कुमार (पटवारी)21संजीव कुमार लस्सी वाले,22 सारंग अग्रवाल श्री गायत्री ऑफसेट, 23 से शुभम मित्तल अशोक जौनों बर्तन वाले,25 से वैभव गुप्ता "जीतू" श्री जगन्नाथ संता समिति, 30 से योगेश सिहंल बारदाने आदि प्रत्याशियों खड़े हुए हैं और लोगों से अपील की है कि वोट डालने के लिये श्री चण्डी मन्दिर प्रबंधक समिति (पंजी०) चण्डी रोड, हापुड़ द्वारा जारी सदस्यता कार्ड अवश्य साव लायें।