See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-22 11:26:44

कैंटर और ऑटो की भिड़ंत में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत

गांव कुडवल बनारस के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ही घर की तीन महिलाओं की मौत हो गई।

बुलंदशहर। बुलंदशहर में देहात क्षेत्र के गांव कुडवल बनारस के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ही घर की तीन महिलाओं की मौत हो गई। बता दें कि नौ लोगों का परिवार माता रानी को चढ़ावा चढ़ाकर मंदिर से घर लौट रहे थे। तभी कैंटर और ऑटो के बीच टक्कर होने के कारण परिवार की तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के ही अन्य सदस्य घायल हैं। जिन महिलाओं की मौत हुई है, उसमें जेठानी गंगादेवी, देवरानी राजेन्द्री और बहू राधा शामिल हैं। 6 लोग हुए घायल इस दुर्घटना में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें महेन्द्री, बबीता, ममता, भारती और टीकम के साथ ऑटो ड्राइवर भी हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया है। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब ऑटो की टक्कर हुई तो ऑटो में बैठे लोग सड़क पर गिर गए। आसपास खून- ही-खून बिखर गया था। हादसे का शिकार हुए एक व्यक्ति ने बताया कि ऑटो वाला तेल भरवाने के लिए रुका था, जिसके बाद यह हादसा हुआ। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही कैंटर ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिसमें परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल है।बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद ऑटो पूरी तरह पिचक गई थी। इसके कारण ऑटो में पीछे बैठी एक महिला फंस गई थी, जब तक उनको बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हालांकि आस पास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार ट्रक के ड्राइवर को पकड़ लिया गया है।