See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-07 08:04:14

मदनपुरा में बंद मिले सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-पाठ शुरू करने की मांग

वर्षों से बन्द पड़े पौराणिक सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-पाठ शुरू करने की मांग को लेकर सनातन रक्षक दल के सदस्यों ने गोदौलिया चौराहे पर सोमवार को शंखनाद किया।

वाराणसी । नगर के संवेदनशील इलाके मदनपुरा गोल चबूतरा में वर्षों से बन्द पड़े पौराणिक सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-पाठ शुरू करने की मांग को लेकर सनातन रक्षक दल के सदस्यों ने गोदौलिया चौराहे पर सोमवार को शंखनाद किया। दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि धर्म नगरी काशी में घोर निद्रा में सोए वाराणसी जिला प्रशासन के अधिकारियों को जगाने के लिए शंखनाद किया गया। अजय शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन ने 7 दिनों की मोहलत मांगी थी। आज 23 दिन हों जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जिस दिन इस मंदिर की जानकारी सनातनधर्मियों को हुई तो वे वहां जुट गए और शंखध्वनि करते हुए मंदिर का ताला खोलने की मांग करने लगे। तब प्रशासन ने कागजातों का अध्ययन करने के लिए हिंदू समाज से वक्त मांगा था। अभिलेखों की जांच केउपरांत यह पाया गया कि यह मंदिर हम हिंदुओं की सार्वजनिक संपत्ति है। जैसा कि सरकारी अभिलेखों से भी स्पष्ट हुआ है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम लोग अधिकारियों के घरों में जाकर शंखनाद करेंगे।