See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-07 07:50:18

अग्र अलंकरण सम्मान समारोह' का भव्य आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा नई दिल्ली में 'अग्र अलंकरण सम्मान समारोह' का भव्य आयोजन किया गया।

नई दिल्ली । अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा नई दिल्ली में 'अग्र अलंकरण सम्मान समारोह' का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अग्रवाल समाज की 51 विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित किया। महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित इस समारोह में भीलवाड़ा से सांसद दामोदर अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता सहित देश-विदेश से अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भाग लिया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भगवान अग्रसेन की प्रेरणा से अग्रवाल समाज ने हमेशा देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में समाज के सामर्थ्यवान वर्ग का योगदान अहम होगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह न केवल समाज की गौरवशाली प्रतिभाओं का सम्मान है, बल्कि यह नई पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करता है। श्री बिरला ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो त्याग, समर्पण और सेवा की परंपरा स्थापित की, वही आज अग्रवाल समाज की पहचान और सम्मान का आधार है। हमें इस धरोहर को संभालते हुए अगली पीढ़ी को ऐसे संस्कार देने चाहिए कि जहां भी आपदा या संकट हो, हमारा हाथ सबसे पहले मदद के लिए बढ़े। उन्होंने आगे कहा कि भगवान अग्रसेन जी ने सिखाया कि लक्ष्मी की कृपा का उपयोग समाज कल्याण के लिए होना चाहिए। हमें इसी भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए। श्री बिरला ने यह भी कहा कि अग्रवाल समाज ने हमेशा भगवान अग्रसेन जी के विचारों से प्रेरणा लेकर देश के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका निभाई है। यह समाज न केवल समर्थ और सक्षम है, बल्कि इसमें अनेक अद्वितीय प्रतिभाएं भी हैं, जिन्होंने अपने कार्यों से समाज और देश का गौरव बढ़ाया है। ओम बिरला ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल को मैं पिछले 40 वर्षों से जानता हूं। वे निरंतर समाज की प्रगति के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने वैश्य समाज को संगठित करने और समाज के लिए बहुत बड़ा काम किया है। आज का कार्यक्रम समाज के लिए उनकी निःस्वार्थ सेवा की एक झलक है। अपने आशीर्वचन में महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि सम्मान व्यक्ति का नहीं परम्पराओं एवं कर्त्तव्यनिष्ठा का है। गीता में कहा गया है कि कर्तव्य के साथ जागरूक रहकर बिना परिणाम की चिंता किए, पूरी निष्ठा के साथ कर्म करना चाहिए। हमारा लक्ष्य अच्छा हो, भाव सच्चा हो और विश्वास पक्का हो। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने कहा कि 'अग्र अलंकरण सम्मान समारोह' न केवल समाज की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित करने का अवसर है, बल्कि यह एकता और समर्पण के साथ समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प भी है। इसमें देश के अलावा विदेशों से भी विशिष्ठ व्यक्ति अवॉर्ड लेने आए हैं। इससे न सिर्फ उन्हें आगे और भी अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी बल्कि, और भी लोग बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे। आज हमने जिन स्पोर्ट्स से जुड़े जिन प्रतिभाओं को सम्मानित किया है उन्हें भारत सरकार ने भी पुरस्कार देने की घोषणा की है। श्री मित्तल ने संगठन के कार्यों एवं भावी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि संगठन समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर समाज के उत्थान एवं सामाजिक कुप्रथाओं को दूर करने के लिए कार्य करती रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि 8 मार्च 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अग्रवाल समाज देशभर में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी योगदान देने वाले अग्रवाल समाज की जिन विभूतियों को महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया उनमें 'श्री बनारसी दास गुप्ता सेवा अवॉर्ड' सियाराम अग्रवाल (रायपुर) को प्रदान किया गया। वहीं प्रो. के. के. अग्रवाल (सार्क नेशन, प्रेसिडेंट ऑफ साउथ एशियन युनिवर्सिटी), राजीव कुमार (चेयरमैन परम डेयरी), नितिन अग्रवाल (एमडी प्रयाग ग्रुप) एवं स्व. सुभाष गुप्ता (प्रधान, महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल पंजाबी बाग, दिल्ली) को अग्ररत्न अवॉर्ड तथा महेश कुमार अग्रवाल (मैनेजिंग डायरेक्टर मेटालिक्स लि. ओडिसा) को भामाशाह अवार्ड दिया गया। इनके अलावा अग्र विभूषण अवॉर्ड, अग्र श्री अवॉर्ड एवं अग्र गौरव अवॉर्ड प्राप्त करने वाली प्रमुख शख्सियतों में शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. रश्मि मंत्री (ग्लासगो, स्कॉटलैंड), हिमांशु गुप्ता (सेक्रेटरी, सीबीएससी), लीगल क्षेत्र में डॉ. रमेश गुप्ता (वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ इंडिया), चिकित्सा क्षेत्र- डॉ. अनिल अग्रवाल (कार्डियोवैस्कुलर एंड थोरेसिक सर्जन, महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल, पंजाबी बाग), धार्मिक कार्य- घनश्याम गुप्ता जवेरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, खाटू श्याम दिल्ली धाम), नारायण सेवा- कुलभूषण मित्तल (इंदौर), पुलिस सेवा- रजनीश गुप्ता (संयुक्त पुलिस आयुक्त, दिल्ली), फिल्म उद्योग- अभिषेक अग्रवाल (फिल्म निर्देशक), मीडिया और पत्रकारिता, रघुबीर गोयल (वाशिंगटन डी.सी., यूएसए), राजेश गुप्ता (सीएमडी, एनएनएस मीडिया ग्रुप), पवन सिंघल (फाउंडर, पैनोरमा मीडिया ग्रुप), ट्रांसपोर्ट क्षेत्र- रमेश अग्रवाल (चेयरमैन, अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स), तकनीक क्षेत्र- नवीन कुमार बंसल (एडीजी, सीपीडब्ल्यूडी, लखनऊ), उद्योग क्षेत्र- अनिल मित्तल (चेयरमैन,सतमोला ग्रुप), समाजसेवा- बिपिन राम अग्रवाल (बेंगलुरु), स्पोर्ट्स के क्षेत्र में श्रीमती मोना अग्रवाल ( शूटिंग में पैरालम्पिक मेडल विनर) एवं आंचल गोयल (स्पेशल ओलम्पिक में गोल्ड मेडलिस्ट) आदि शामिल रहे।