See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-21 13:17:03

डीएमआरसी के एप से खरीदे जा सकेंगे स्मारकों के टिकट

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के बीच हुआ समझौता

नई दिल्ली अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से जुड़े स्मारकों के टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। न तो टिकट के लिए लाइन लगानी पड़ेगी और न ही समय खराब होगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के टिकट लेने वाले एप से अब स्मारकों का टिकट भी बुक हो सकेगा। इसके लिए बुधवार को डीएमआरसी और एएसआई में समझौता हुआ। इस मौके पर डीएमआरसी के एमडी डाॅ. विकास कुमार और एएसआई के अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन) आनंद मधुकर की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल का उद्देश्य एएसआई स्मारक टिकटों और डीएमआरसी यात्रा टिकटों दोनों की खरीद के लिए एक ही मंच प्रदान करना है। मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनुज दयाल ने बताया कि एएसआई के सहयोग से डीएमआरसी संयुक्त रूप से एकीकृत क्यूआर-आधारित टिकटिंग प्रणाली विकसित और कार्यान्वित करेगी। यह दिल्ली मेट्रो सेवाओं तक निर्बाध पहुंच और एएसआई द्वारा प्रबंधित चयनित केंद्रीय संरक्षित स्मारकों में प्रवेश देगी। डीएमआरसी और एएसआई सार्वजनिक अभियान, संयुक्त आयोजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म सहित समन्वित प्रयासों के माध्यम से दिल्ली की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे। इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के पर्यटकों को दिल्ली और एनसीआर में परेशानी मुक्त, विश्वस्तरीय यात्रा और पर्यटन का अनुभव प्रदान करना है। डीएमआरसी एएसआई की टिकटिंग प्रणाली को अपने एप में एकीकृत करेगा और पर्यटकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए कई मेट्रो स्टेशनों पर विभिन्न स्मारकों के बारे में ऐतिहासिक जानकारी वाले एएसआई साइनेज के लिए स्थान भी प्रदान करेगा।