See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-27 08:35:51

जेएमएस खेल चेतना मेला के समापन पर बच्चों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

दूसरे दिन समापन पर बास्केटबॉल, वॉलीबॉल फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी और खो-खो की प्रतियोगिता कराई गई

उजाला हितैषी एक्सप्रेस पुष्पेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ 

हापुड़ । जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल चेतना मेला प्रतियोगिता के दूसरे दिन समापन पर बास्केटबॉल, वॉलीबॉल फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी और खो-खो की प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा दीपक भाटी, राष्ट्रीय खिलाड़ी सचिन भाटी, दीपक त्यागी, बेसिक शिक्षा विभाग के मण्डल महामंत्री सतेंद्र शीशोदिया, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र करण सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खेरा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मेले में लगभग 15 स्कूलो के लगभग 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। जहां दीपक भाटी द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर खिलाड़ियों से रुबरू हुए। तो वहीं मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में खिलाड़ी के लिए खेल भावना का स्थान सर्वोपरि होता है। खेल के द्वारा खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है। खेल से शरीर स्वस्थ होने के साथ स्वस्थ मन का विकास होता है। जेएमएस के खेल निदेशक दीपांशु ने बताया कि बास्केटबॉल बालक वर्ग में जेएमएस अकैडमी विजेता और बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर मेरठ उपविजेता रही तथा बालिका वर्ग में जेएमएस अकैडमी विजेता और बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर मेरठ उपविजेता रही। तो वहीं फुटबॉल बालक वर्ग में जेएमएस अकैडमी प्रथम तथा जेएमएस वर्ल्ड स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। ज़िला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा द्वारा सभी बच्चों को ट्रॉफी मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक के रूप में अंकुर, अमित प्रताप, गीता त्यागी, आँचल, विक्रांत, शुभम, अंकुश बेगल, सोनिका, दीक्षांत, चाँदनी नेगी आदि लोगों का सहयोग रहा।