See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-27 08:25:54

नियमों के विपरीत अवैध प्लाटिंग पर चला एचपीडीए का बुलडोजर

बुलडोजर चलाकर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई हुए

उजाला हितैषी एक्सप्रेस पुष्पेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ 

हापुड़ । पिलखुवा में अवैध रूप से कई जगह की गई प्लाटिंग के खिलाफ बुलडोजर चलाकर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई हुए। बताते चलें हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को अधिकारियों ने थाना पुलिस बल के साथ मिलकर हाजी एहसान व हाजी रफीक द्वारा शमशान घाट के पीछे न्यू छिद्दापुरी पिलखुवा में 5000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, रमेश व मोहम्मद सज्जाद खान द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल के पास छिद्धापुरी मुशीनगर के पीछे पिलखुवा में 4000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, इंद्राज, रोहताश, मोहम्मद शहजाद और विनोद कुमार द्वारा गांव पबला पीर के पीछे दिनेश नगर रोड पिलखुवा में छह हजार वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, वासिफ अली, नदीम खान द्वारा पबला रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पिलखुवा में 10 हजार वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, सुनील कुमार अन्य द्वारा जीएस मेडिकल कॉलेज के सामने गांव पीपलाबंदपुर दिनेश नगर रोड पिलखुवा में 3000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, अमित सिंह राणा व शिव कुमार द्वारा पाबला रोड जीएस मेडिकल कॉलेज के पास पिलखुवा में 2000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पवन कुमार, देवी सिंह तोमर, हाजी हसीन द्वारा पबला रोड जीएस मेडिकल कॉलेज के पास बुलडोजर द्वारा आठ प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई और अधिकारियों ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कॉलोनाइजरों को चेताया कि नियमों के विपरीत प्लाटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।