See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-26 09:21:26

महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद में एक दौड़ अटल जी के नाम का भव्य आयोजन

स्टेडियम गाजियाबाद के सभी खेलों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया

गाजियाबाद । एक दौड़ अटल जी के नाम राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देने के लिए एवं भारत माता का वंदन करते हुए वंदे मातरम के जयकारों के साथ देश है पुकारता पुकारती मां भारती आओ हम सब उतारे भारत मां की आरती मैं रहूं या ना रहूं मेरा देश रहना चाहिए एक चींटी जब दीवारों पर चढ़ती है गिरती है फिर उठाती है उठकर चलना चलकर गिरना यह क्रम है संसार का कर्मवीर को फर्क ना पड़ता तनिक जीत या हार का।

महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद में एक दौड़ अटल जी के नाम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें महामा pkया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद के सभी खेलों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। प्रभारी खेल अधिकारी कुमारी पूनम विश्नोई के द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया । स्वर्गीय माननीय प्रधानमंत्री जी श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस क्या हो गयाके शुभ अवसर पर एक दौड़ अटल जी के नाम राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देने के लिए एवं भारत माता का वंदन करते हुए वंदे मातरम के जयकारों के साथ देश है पुकारता पुकारती मां भारती आओ हम सब उतारे भारत मां की आरती मैं रहूं या ना रहूं मेरा देश रहना चाहिए एक चींटी जब दीवारों पर चढ़ती है गिरती है फिर उठाती है उठकर चलना चलकर गिरना यह क्रम है संसार का कर्मवीर को फर्क ना पड़ता तनिक जीत या हार का। असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो क्या कमी रह गई है देखो और सुधार करो लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती uprokt panktiyon ke dwara prabhari Khel Adhikari ne sabhi khiladiyon ka utsah Vardhan Kiya sabhi ko aage badhane ki Prerna Di AVN Tulsi Divas ki sabhi khiladiyon ko Hardik shubhkamnaen Di is Shubh avsar per 400 meter Daud ka aayojan Kiya Gaya jismein Pratham sthan Pankaj dwitiya sthan aadesh tritiya sthan Ravi Kashyap ke dwara prapt Kiya Gaya womens 400 meter running race mein Bhavna Pratham Tanu second Dimpy third ke advocate Amit माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई राष्ट्रहित में देश के लिए खेलने की जिद खिलाड़ियों में भारी गई। इस प्रतियोगिता में मोहित प्रदीप नैतिक कौरव भावना खुशी तनु तेज अफरीदी प्रमोद निपुण सुमित नितिन आकाश विकास रोबिन सुभाष आदि खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया इस शुभ अवसर पर निपुण तेजपाल आदित्य रॉय इन मनीष अमित अभिषेक कुमार मनप्रीत आर्यन आदि खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर एक दौड़ अटल जी के नाम में भाग लिया एवं भारत माता की जय जयकार के साथ महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में चारों दिशाओं में वंदे मातरम के जयकारों से गूंज उठा।