See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-25 22:34:14

जरूरतमंद और गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किये : गोरव मित्तल

कम्बल वितरण का आयोजन किया गया

शिकारपुर : नगर की अग्रवाल धर्मशाला में व्यापारी सुरक्षा फोरम के संरक्षक जितेन्द्र मित्तल, द्वारा कम्बल वितरण का आयोजन किया गया कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारियों ने अग्रवाल धर्मशाला में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया कोतवाली प्रभारी प्रखर पाण्डेय, ने बताया कि नगर के हर धर्म और समुदाय के जरूरतमंदों को कम्बल दिया गया जिन्हें वास्तविक में कम्बल की जरूरत थी उन्हें ढूंढ कर दिया गया व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर अध्यक्ष गोरव मित्तल, ने बताया कि निर्धारित रूपरेखा के तहत गरीब लोगों को मदद की जाती है धर्म और जाति बंधन से दूर हटकर ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया जाता है वहीं अन्य दिनों में बच्चों के लिए पाठ सामग्री का वितरण किया जाता है कम्बल वितरण के कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी प्रखर पाण्डेय, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, नगर अध्यक्ष गौरव मित्तल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विकास गर्ग, कुशल सिंघल, आदि लोग मौजूद रहे ।