See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-24 07:24:22

लखनऊ पावरलिफ्टिंग सेक्रेटरी इस प्रतियोगिता में पिलखुवा के बाबा हेल्थ क्लब के जिम के खिलाड़ियों का दबदबा रहा

जिसमें लगभग 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें बाबा हेल्थ क्लब के खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड 2 सिल्वर अपने नाम किये

हापुड़। पिलखुवा  23वी उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग सब जूनियर/ जूनियर सीनियर मास्टर  चैंपियनशिप 20 तारीख से 22 तारिक तक 2024  केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित हुई आयोजन करता मुलायम सिंह के भतीजे प्रतीक यादव और राजधर मिश्रा लखनऊ पावरलिफ्टिंग सेक्रेटरी इस प्रतियोगिता में पिलखुवा के बाबा हेल्थ क्लब के जिम के खिलाड़ियों का दबदबा रहा जिसमें लगभग 350  खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें बाबा हेल्थ क्लब के खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड 2 सिल्वर अपने नाम किये और उनके कोच राजेंद्र कुमार बाबा उत्तर प्रदेश जॉइन सेक्रेटरी और संदीप तोमर इंटरनेशनल खिलाड़ी ने हमें बताया की मेडल की सूची इस प्रकार है 66 Kg शिव सिंह ने सब जूनियर में 415 kg वजन उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया 74 Kg मे राजेंद्र कुमार बाबा ने  585 किलो वजन प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्ट्रांग मैन की किताब हासिल की 74 Kg मैं आदिल मलिक ने 510 किलो भजन उठाकर सब जूनियर में  प्रथम स्थान प्राप्त किया 83 kg गोविंदा गौतम सिनियर में 705 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्ट्रांग मैन की किताब हासिल की 93 kg  रुतेश  कुमार भारती सीनियर में 695 किलो वजन उठाकर द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त किया 105 kg मे रवि कुमार ने 585 किलो वजन उठाकर  प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और सभी खिलाड़ीयों का पिलखुवा पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ लाल बहादुर समाजसेवी सुमित रोहिल्ला, गौरव चौहान, समाजसेवी सुमित तोमर ,संदीप तोमर सिकंदर, बाबा विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।