See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-24 07:22:33

शामहमहीउददीनपुर बैठक का आयोजन किया गया

ग्राम पंचायत में बनखण्ड व में शामहमहीउददीनपुर बैठक का आयोजन किया गया

हापुड़। शानसन द्वारा संचालित योजना सुशासन सप्ताह के अर्न्तगत  ग्राम पंचायत में बनखण्ड व में शामहमहीउददीनपुर बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपस्थित ग्रामवासियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया योजनाओं के कियान्वयन व लाभ उठाये जाने के तरीके से अवगत कराया गया ग्राम पंचायत में विधवा पेंशन हेतु आवेदक को आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, व पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र लगाकर ऑनलाईन आवेदन कर एक आंवेदन की छायाप्रति विकास खण्ड स्तर पर समाज कल्याण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करे, इसी प्रकार, वृद्धा पेंशन हेतु आय, जाति, आधार कार्ड आदि की प्रति लगाकर व इसी प्रकार विकलांग पेंशन हेतु आय, जाति विकलांग सर्टिफिकेट आदि लगाकर आवेदन कर छायाप्रति प्रस्तुत करें। विकास खण्ड स्तर पर आयोजित सामुहिक विवाह के सम्बन्ध में ग्रामवासियों को जानकारी प्राप्त कराई।