See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-24 07:09:16

सनसिटी बिल्डर के खिलाफ किसानों ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन

चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर डासना इकला में सनसिटी बिल्डर के खिलाफ किसानों ने हल्ला बोल किया

हापुड़ । भारत के स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री  चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर डासना इकला में सनसिटी बिल्डर के खिलाफ किसानों ने हल्ला बोल किया और राष्ट्रीय किसान दिवस रूप में मनाया और बिल्डर को चेताया जब तक किसानों की सभी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक यहां  कोई काम नहीं होगा सभी किसानों ने एकजुट होकर बिल्डर के निर्माणधीण कार्य को बन्द कराया क्षेत्र के एल आई यू अधिकारी के आश्वासन के बाद सभी किसान नेता और सभी किसान कार्य बंद कराकर वापस लौटे इस मौके पर पंडित प्रदीप शर्मा, इकला पंडित, श्रवण कुमार शर्मा, नंदपुर जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी हापुड़ राजेंद्र यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश नागर, जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रधान, इकला बिजेंद्र प्रधान, इकला मनोज गुर्जर, कमल भाटी, गजेंद्र भाटी ,हसीन चौधरी ,शहजाद चौधरी ,नितिन प्रधान ,इकला राजबीर शर्मा इकला आदि मौजूद रहे।