See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-24 06:48:45

मैक्सविन पब्लिक स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पदक देकर सम्मानित किया

खेलो उत्सव के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था

जहांगीरपुर। मैक्सिविन पब्लिक स्कूल जहांगीरपुर में खेलो उत्सव के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था जिसमें काफी छात्रों ने भाग लिया कबड्डी प्रतियोगिता के कोच श्री गौरव माहेश्वरी एवं करण गौतम ने बताया की विद्यालय के काफी छात्रों ने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया था प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को आज इनाम वितरित किए गए जिसमें विजेता विद्यार्थियों को 45 स्वर्ग पदक 43 रजक पदक 29 कांस्य पदक प्राप्त किया और इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री योगेन्द्र सैनी व प्रधानाचार्य खानचंद्र वर्मा ने सभी विजेता विद्यार्थियों को स्वर्ग एवं रजत पदक और कांस्य मेडल पहनाकर सम्मानित किया विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों को सभी स्तरों पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं इस मौके पर विद्यालय परिसर में मौजूद प्रभात शर्मा रिंकू शर्मा चरण सिंह भारती नीरज जादौन प्रियंका पूनम दीपक शिव कुमार कृष्णा गौरव मनोहर जितेंद्र शालू ग्रीस राहुल सीमा सैनी प्रतिभा लकी मीनू खुशी पूजा नेहा सुमन अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।