See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-24 06:43:59

पाली आनंदगढ़ी में तालाब बन रहा पशुओं की मौत का निवाला

ग्राम प्रधान व विकास खण्ड अधिकारियों का इस तरफ नहीं कोई ध्यान ।

नरसेना । विकास खण्ड ऊँचागाँव क्षेत्र के गाँव पाली आनंदगढ़ी के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर तालाब की सफाई नहीं कराने का आरोप लगाते हुए कहा की ग्राम प्रधान ने तालाब की सफाई के पैसे भी निकाल लिए है लेकिन तालाब देखने में चारागाह की तरह लगता है जिसमें आवारा गौवंश उसमें चरने की लालसा में तालाब में फंस कर अपनी सांसे पूरी कर लेते हैं लेकिन ग्राम प्रधान व विकास खण्ड अधिकारियों का इस तरफ नहीं कोई ध्यान ।