See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-24 06:42:47

एसएसपी ने किया कोतवाली का नवनिर्मित बैरक, मेस, व मालखाना, ऑफिस, का उद्घाटन

स्मार्ट बैरक व भोजनालय तैयार होने पर कर्मचारियों में प्रसन्न्ता व्यक्त की है

शिकारपुर : एसएसपी श्लोक कुमार, ने कोतवाली में नवनिर्मित महिला, पुरूष कर्मचारी बैरक, मेस व कोतवाली कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया स्मार्ट बैरक व भोजनालय तैयार होने पर कर्मचारियों में प्रसन्न्ता व्यक्त की है पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) कोतवाली प्रभारी प्रखर पाण्डेय, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, की देखरेख में जीर्णोद्धार के उपरान्त तैयार हुई बैरक, भोजनालय व कोतवाली कार्यालय के उद्घाटन के दौरान सीओ शिव ठाकुर, व एस आई विजय सिंह, एस आई चन्द्रपाल सिंह, भी मौजूद रहे एसएसपी श्लोक कुमार, ने कोतवाली कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि कर्मचारियों के हित के लिए हर सम्भव प्रयास लगातार करते रहेंगे कोतवाली प्रभारी प्रखर पाण्डेय, ने बताया कि एसएसपी, अपने अधीनस्थों के जीवन स्तर, रहन-सहन, खेल गतिविधि को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहते है कोतवाली के बैरक एवं शौचालयों का उच्चीकरण आदि कराया गया है कोतवाली में महिला पुरुष बैरक, भोजनालय एवं कोतवाली कार्यालय की जीर्णोद्धार कराया गया उद्घाटन के बाद भोज का आयोजन भी किया गया ।