See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-23 07:08:01

आयुर्वेद विभाग द्वारा निःशुल्क कैंप लगाया गया।

प्रशासन गांव की ओर के अंतर्गत नोडल अधिकारी डॉ अभय सिंह के कुशल नेतृत्व में विधायक विजय पाल आढ़ती के कार्यालय पर आयुर्वेद विभाग द्वारा निःशुल्क कैंप लगाया गया।

 हापुड़ । मुख्य विकास अधिकारी  हिमांशु गौतम महोदय जी  के दिशा निर्देशन एवं  क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ अशोक कुमार राना जी के आदेश अनुसार सुशासन सप्ताह (19—24 दिसंबर )प्रशासन गांव की ओर के अंतर्गत नोडल अधिकारी डॉ अभय सिंह के कुशल नेतृत्व में विधायक  विजय पाल आढ़ती के कार्यालय पर आयुर्वेद विभाग द्वारा निःशुल्क कैंप लगाया गया। इस कैंप में श्वास, कास, ज्वर, गठिया, मधुमेह, मूत्ररोग और उदर रोग के मरीज़ आए जिनका डॉ सुन्दर पाल, डॉ संजय सिंह एवं डॉ नेहा तिवारी द्वारा परीक्षण किया गया एवं औषधि प्रदान की गई। उपरोक्त कार्यक्रम में माननीय विधायक जी ने भरपूर सहयोग प्रदान किया गया । उपरोक्त कैंप में लगभग 800 मरीज़ लाभान्वित हुए।