See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-23 07:03:58

किसान पी जी कालेज सिंभावली में हुआ बौद्धिक संपदा कार्यशाला का आयोजन

जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं को बौद्धिक संपदा की जानकारी प्रदान करना थाl

हापुड़।  किसान पी जी कालेज सिंभावली हापुड़ में प्राचार्य प्रोफेसर विजय गर्ग के मार्गदर्शन में बौद्धिक संपदा संरक्षण की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं को बौद्धिक संपदा की जानकारी प्रदान करना थाl कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ l इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ शिव दत्त प्रधान वैज्ञानिक आई. सी. ए. आर. पूसा नई दिल्ली ने कृषि में बौद्धिक संपदा संरक्षण के बारे मे व्याख्यान प्रस्तुत किया  अन्य वक्ता मो. नदीम  युवा वैज्ञानिक (रिसर्च एसोसिएट ऑफिसर)ने भी बौद्धिक संपदा संरक्षण के बारे मे छात्र एवं छात्राओं को व्यवहारिक ज्ञान दिया l कार्यक्रम के संयोजक डॉ कुंवर जीशान खान ने मंच का संचालन करते हुए छात्र एवं छात्राओं को बौद्धिक संपदा के बारे में प्रेरित किया l इस मौके पर पादप प्रजनन विभाग के प्रमुख डॉ एस पी एस सिरोही ने कार्यशाला का सारांश प्रस्तुत किया एवं मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया l इस मौके पर कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ सुरभि मित्तल, डॉ ललित त्यागी एवं सह संयोजक ,डॉ अरविंद तोमर, डॉ संजीव मलिक आदि शिक्षक उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंतिम चरण में डॉ शिवांगी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से आभार व्यक्त कियाl कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।