See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-23 07:02:57

जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में पहला अंतरराष्ट्रीय मेडिटेशन दिवस मनाया गया

जिला हापुड़ के सहयोग से पहला अंतरराष्ट्रीय मेडिटेशन दिवस मनाया गया।

हापुड़। नेशनल हाईवे नाईन स्थित जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में द योगा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और योगासन भारत एलाइंस संगठन, जिला हापुड़ के सहयोग से पहला अंतरराष्ट्रीय मेडिटेशन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मेडिटेशन के महत्व और उसके फायदों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में डॉ आयुष सिंघल, प्रेसिडेंट योगासन भारत एलाइंस संगठन, वाइस प्रेसिडेंट सुमित शर्मा, जनरल सेक्रेटरी प्रीति वर्मा, और विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक उपस्थित रहे। जनरल सेक्रेटरी प्रीति वर्मा और वाइस प्रेसिडेंट सुमित शर्मा ने विद्यार्थियों को मेडिटेशन का सुखद अनुभव कराया और उसके फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह पहला इंटरनेशनल मेडिटेशन डे का आयोजन मेडिटेशन को बढ़ावा देने और स्वस्थ रहने की ओर पहला कदम है। इस अवसर पर डॉ आयुष सिंघल ने वाइस प्रेसिडेंट सुमित शर्मा और जनरल सेक्रेटरी प्रीति वर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।