See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-23 06:59:56

पुलिस कप्तान का ऑपरेशन कलंक जारी !

पुलिस महकमे को क्लीन बनाने के लिए एसएसपी०श्लोक कुमार का ऑपरेशन कलंक जारी है।

बुलंदशहर। पुलिस महकमे को क्लीन बनाने के लिए एसएसपी०श्लोक कुमार का ऑपरेशन कलंक जारी है। एसएसपी०श्लोक कुमार एक्शन मोड में है और रिश्वतखोरों पर लगातार कार्रवाई कर रहे है। ताजा मामला बुलंदशहर के रामघाट थाने का है। पुलिस कप्तान श्लोक कुमार ने रामघाट थाने में तैनात दरोगा त्रिभुवन नारायण शर्मा को एक मुकदमा के वादी से 5 हज़ार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में निलंबित कर दिया है। जब कि बुलंदशहर में तैनात कांस्टेबल साबिर अली को दुर्व्यवहार की शिकायत पर निलंबित किया है। एसएसपी०के एक्शन से जहां भ्रष्ट और ठेकेदार पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में एक के बाद एक भ्रष्ट और रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों पर SSP श्लोक कुमार का चाबुक चल रहा है। गत दिवस सिकंदराबाद में तैनात दरोगा मुकेश शर्मा को रिश्वतखोरी करने के आरोप में व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया तो बीती रात रामघाट थाने में तैनात दरोगा त्रिभुवन नारायण शर्मा को निलंबित किया गया। एसएसपी०श्लोक कुमार ने बताया एक मुकदमे के वादी से 5000 रूपये रिश्वत लेने की शिकायत प्राप्त हुई जिसके आधार पर सीओ०डिबाई से मामले की गोपनीय जांच कराई गई जांच में प्रथम दस्त आप सही पाए गए और जांच करने के बाद एसएसपी०ने दरोगा त्रिभुवन नारायण शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि बुलंदशहर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी साबिर खान को भी आम जन से मधुर व्यवहार न करने पर निलंबित किया है।