See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-23 06:56:23

भाजपा नेता पर नाबालिक ने लगाया मारपीट का आरोप पुलिस को दी तहरीर जांच शुरू

नाबालिक लड़के को भाजपा नेता ने मारपीट कर पसली तोड़ने का मामला सामने आया है

बुलंदशहर । अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में दबंग भाजपा युवा नेता का मारपीट का वीडियो वायरल थाना अहमदगढ़ में भाजपा नेता व दबंग द्वारा जमीन का कब्जा करने के विरोध में तमाशबीन बने एक नाबालिक लड़के को भाजपा नेता ने मारपीट कर पसली तोड़ने का मामला सामने आया है नाबालिक लड़के राजकीय चिकित्सालय जनपद बुलंदशहर में भर्ती हैl पीड़ित युवक की माने तो कस्बे में भीड़ को देखकर रुकना उसके लिए भारी पड़ गया गुस्साए नेताजी ने नाबालिक लड़के को इतना पीटा की उसकी हड्डी पसली तोड़ दी और उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई l जमीन मालिक का कहना है कि उसकी पैतृक जमीन पर दबंग नेता द्वारा कब्जा किया जा रहा था जिसका विरोध करना पीड़ित व पीड़ित के भाइयों और एक तमाशबीन नाबालिक को भारी पड़ गया बीच बचाव करने आए नाबालिक लड़के पर नेताजी वह उनके गुर्गों द्वारा ताबड़तोड़ हमला कर हड्डी पसली तोड़ दी जिसका इलाज चल रहा है। प्रदेश में योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस फरमान को दरकिनार करते यह छूटभैया नेता कहीं ना कहीं सरकार की छवि को धूमिल तो कर ही रहे हैं। सीओ शिकारपुर शिव ठाकुर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हुई है जिसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।