See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-21 12:36:00

उत्तरप्रदेश सरकार के यशस्वी क़ृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख़ का महाराजा फार्म हाउस पर आगमन हुआ

आदरणीय मंत्री जी ने नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया

 हापुड़  के सिम्भावली निवासी समाजसेवी डॉ राजेन्द्र सिंह औलख़ की बिटिया बलजीत कौर एवं दामाद साहिब सिंह भुल्लर को आशीर्वाद देने उत्तरप्रदेश सरकार के यशस्वी क़ृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख़ का महाराजा फार्म हाउस पर  आगमन  हुआ और आदरणीय मंत्री जी ने नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया इस अवसर पर जिला क़ृषि अधिकारी मनोज चोधरी, उप क़ृषि निदेशक योगेंद्र सिंह, संदीप नीटू, हरिसिंह, हरेन्द्र सिंह, राजू, राहुल मसंद इत्यादि उपस्थित रहे।