See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-22 09:14:50

एम एम आर मॉल बुलंदशहर में विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ फन ट्रिप ।

एक फन ट्रिप आयोजित की गई यह यात्रा एक प्यारा अनुभव था

औरंगाबाद । नेशन पब्लिक स्कूल के छोटे बच्चों के लिए एक दिवसीय एक फन  ट्रिप आयोजित की गई यह यात्रा एक प्यारा अनुभव था l जिसने  विद्यार्थियों  को रोमांच की दुनिया में व्यस्त कर दिया l  इस दिन ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन की दिनचर्या से अलग एक अनोखा अनुभव प्रदान किया l छात्रों ने इनडोर खेल क्षेत्र में खूब मस्ती कीl मिक्की माउस, स्लाइड, विशाल ट्रैम्पोलिन, रॉक वॉल क्लाइम्बिंग, प्ले जोन एरिया और ट्रेन की सवारी करी । मनोरंजक गतिविधियों के अलावा कार्यक्रम स्थल पर रिफ्रेशमेंट कराया गया। अपने विचार व्यक्त करते हुए एनपीएस स्कूल, की  प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रिया अग्रवाल ने कहा, "फील्ड ट्रिप व्यावहारिक अनुभव सीखने के अवसर प्रदान करते हैं, जहाँ छात्र कक्षा में जो सीख रहे हैं उसे वास्तविक दुनिया के संदर्भ से जोड़ सकते हैं। फील्ड ट्रिप एक शैक्षिक सैर है ,जो छात्रों को बाहरी दुनिया का पता लगाने और उसका अनुभव प्रदान करने में मदद करती है, जिससे उन्हें वास्तविक जीवन की बहुमूल्य जानकारी मिलती है। यह एक ऐसी गतिविधि है ,जो बच्चों को कक्षा की चार दीवारों से बाहर आने और बाहरी दुनिया का अवलोकन करने में मदद करती है।" भ्रमण ने बच्चों के बीच बंधन को मजबूत किया और सभी विद्यार्थियों के लिए हंसी और मीठे व्यवहार से भरा एक 'अविस्मरणीय दिन' प्रदान किया। उत्साह और उमंग से भरे छात्र अपने माता-पिता के साथ साझा करने के लिए अद्भुत यादें लेकर हंसते हुए स्कूल वापस आ गए। इस ट्रिप को सफल   बनाने में प्राइमरी विंग की कॉर्डिनेटर बबीता सिंह और सभी अध्यापिकाओ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।