See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-22 08:49:17

गुस्साए परिजनों ने थाने पर शव रखकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज।

नीरज पुत्र मुकेश कुमार हाल निवासी अहमदगढ़ पानी की टंकी से नीचे गिरने से मौत का होना बताया जा रहा था

बुलंदशहर । अहमदगढ़ कस्बा में  नीरज पुत्र मुकेश कुमार हाल निवासी अहमदगढ़ पानी की टंकी से नीचे गिरने से मौत का होना बताया जा रहा था लेकिन शनिवार को घटना में नया मोड़ आया नीरज के पिता ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज पुत्र मुकेश कुमार पूर्व प्रधान गांव बाद जो की अहमदगढ़ में काफी दिनों से पहासू रोड पर रह रहे हैं। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने आपसी विवाद को लेकर उसके पुत्र को आएदिन प्रताड़ित कर गाली गलौज व जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे जहां पर शुक्रवार को सूचना मिली कि मेरे पुत्र की हत्या कर अहमदगढ़ कस्बा की पानी की टंकी परिसर में नीरज का शव पड़ा है। परिजन आनन फानन में नीरज को शिकारपुर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से गांव में हड़कंप मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था लेकिन शनिवार को परिजनों का फूटा गुस्सा और परिजनों ने अहमदगढ़ थाने पर शव रख कर घेराव करते हुए नारेबाजी की उसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर चार लोगों के साथ साथ दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी नामजद रिपोर्ट दर्ज की  है। उधर शिकारपुर सीओ शिव ठाकुर का कहना है कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में दीपक  पुत्र धर्मपाल विशाल चौधरी पुत्र अमरपाल सिंह लोकेश भारद्वाज पुत्र मुनेश अमरपाल सिंह सहित दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है।