See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-22 08:45:38

समाजवादी पार्टी ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया धरनाप्रदर्शन

नेताओं के कार्यकर्ताओं जिला अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया

बुलंदशहर। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय से धरना प्रदर्शन के लिए जिला अध्यक्ष मतलूब अली के नेत्त्व में नेताओं के कार्यकर्ताओं जिला अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और सक्षम अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम से एक सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाअध्यक्ष मतलूब अली ने कहां की केंद्र सरकार के गृहमंत्री हिटलर शाही पर तुले हैं  संविधान के रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी जैसे सम्मानित व्यक्तित्व को देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में आप शब्द कहना अमित शाह की गंदी सोच को दर्शाता है उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के अपमान से संविधान को मानने वाले देश के करोड़ों लोगों को धक्का लगा है उन्होंने कहा कि अमित शाह को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए और अमित शाह को अभिलंब देश के गृहमंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए धरने में पूर्व विधायक मुकेश पंडित हाजी अख्तर हिमायत अली बंसी पहाड़िया होशियार सिंह अमरपाल सिंह वर्षा सिंह प्रधान मुकेश यादव प्रेमवीर यादव नीरज यादव परविंदर यादव टैलेंट उस्मानी विनीत राणा महेंद्र भाटी ठाकुर नटवर सिंह राजकुमार टीटू रशीद गाजी रामकिशोर लोधी लोकेंद्र सिंधु शैंकी वाल्मीकि मनीष वर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूदरहे