See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-22 08:34:38

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पंचायत में सुल्तानपुर मंशुरपुर व अब्दुल्लापुर मौडी में जन चौपाल का आयोजन किया गया।

ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत वर्ष 2023-24 में 22 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया ।

हापुड़ । सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पंचायत में सुल्तानपुर मंशुरपुर व अब्दुल्लापुर मौडी में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुल्तानपुर मंशुरपुर में 42 ग्रामवासी उपस्थित रहे उपस्थित ग्रामवासियों को शासन द्वारा चल रही योजनाओं के बारे जानकारी दी गई उपस्थित ग्राम पंचायतों में 02 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत वर्ष 2023-24 में 22 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया । वर्तमान में सभी शौचालयो का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा प्रथम किस्त का भुगतान भी किया जा चुका है, जियो टैग भी हो चुका एवं 14 लाभार्थियों की द्वित्तीय किस्त भी प्राप्त कराई जा चुकी है। मात्र 08 लाभार्थियों की द्वित्तीय किस्त जिला स्तर से डाली जानी बाकी है। ग्राम पंचायत अब्दुल्लापुर मौडी की जन चौपाल बैठक में 35 ग्रामवासी उपस्थित रहे तथा उक्त ग्राम में भी 02 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका मौके पर निस्तारण करा दिया गया। ग्राम पंचायत अब्दुल्लापुर मौडी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत डब्लू०एस०पी० निर्माण कार्य कराया गया है, स्कूल के पास तालाब खुदाई कार्य, पंचायत घर निर्माण, फिल्टर चैम्बर निर्माण कार्य, सोख पिट निर्माण कार्य, लीच निर्माण कार्य उक्त दोनो ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया तथा योजनाओं का लाभ प्राप्त कराया जा रहा है।